Logo
May 2 2024 07:26 PM

छत्तीसगढ़ में भी गोरखपुर जैसी घटना रायपुर के भीमराव आंबेडकर अस्पताल में ऑक्सीजन बंद होने से 3 बच्चों की मौत

Posted at: Aug 21 , 2017 by Dilersamachar 9713

दिलेर समाचार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑक्सीजन बंद होने से तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भीमराव आंबेडकर अस्पताल में एक कर्मचारी की लापरवाही ने तीन बच्चों की जान ले ली.

बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन विभाग का प्रभारी कल रात शराब के नशे में धुत था,इसलिए ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई और तीन बच्चों की जान चली गई. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

ऑक्सीजन विभाग के आरोपी प्रभारी को बाद में पुलिस के हवाले हर दिया गया और स्वास्थ्य विभाग ने भी उसे निलंबित भी कर दिया है.

यूपी के गोरखपुर में हुई थी 48 घंटों में 36 बच्चों की मौत

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 10 से 12अगस्त के बीच ऑक्सीजन बंद होने से 36 बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे देश में काफी हंगामा मच गया था. ये बच्चे इंसेफेलाइटिस की बीमारी से पीड़ित थे. इस बीमारी से इसी महीने अबतक करीब 70 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़े: डुअल रियर कैमरा और 6GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Coolpad Cool Play 6

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED