Logo
May 12 2024 01:00 PM

सड़कों पर बिखरी मिलीं 400 लाशों में 85% कोरोना संक्रमित

Posted at: Jul 22 , 2020 by Dilersamachar 9833
दिलेर समाचार, सूक्रह. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से तो दुनिया के ज्यादातर देश जूझ रहे हैं लेकिन साउथ अमेरिकी (South America) देशों में हालात सबसे ज्यादा ख़राब है. बोलिविया (Bolivia) की पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बीते 5 दिनों में उन्हें देश के प्रमुख शहरों की सड़कों और घरों से 400 से ज्यादा शव बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक टेस्ट में और शवों की हालत देखकर लग रहा है कि इनमें से 85% से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित (Covid-19) हैं, जो इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं. समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, बोलीविया के शहर कोचाबांबा से ही करीब 191 शव बरामद किए गए हैं. इसके आलावा ला पाज़ शहर से 141 शव बरामद हुए हैं, जो या तो घरों में सड़ने लगे थे या फिर सड़कों पर बिखरे हुए थे. नेशनल पुलिस डायरेक्टर कर्नल इवान रोजास ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि ऐसी भयावह स्थिति उन्होंने पहले कभी नहीं देखी है. देश के सबसे बड़े शहर सांता क्रूज की सड़कों पर से भी 68 शव बरामद किए गए हैं. सिर्फ इसी शहर में देश के 50% के आस-पास कोरोना संक्रमण के केस मौजूद हैं. इस एक शहर में अभी तक 60 हज़ार से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. रोजास ने बताया कि बरामद हुए शवों में से 85% से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित है, कुछ का टेस्ट किया जा चुका है जबकि बाकी के लक्षण देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इनमें से कुछ अन्य बीमारियों, भूख और हिंसा की घटनाओं में भी मारे गए हैं. नेशनल एपिडेमोलॉजी ऑफिस के मुताबिक सांता क्रूज के बाद अब ला पाज़ में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन गया है और यहां रोज़ हजारों की संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं. डायरेक्टर ऑफ़ फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन आंद्रेस फ्लोरेस ने बताया कि 1 अप्रैल से अभी तक ऐसे 3000 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर संक्रमित थे. बोलीविया में संक्रमण के 60 हज़ार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं जबकि आधिकारिक रूप से 2200 मौतें हुईं हैं.

ये भी पढ़े: विकास दुबे की मां ने फरार बेटे से कहा- सरेंडर दो वरना पुलिस मार देगी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED