Logo
May 21 2024 03:13 AM

बाबा केदारनाथ के बाद खुले यमुनोत्री के कपाट, उत्सव डोली के साथ मौजूद रहे हजारों श्रद्धालु

Posted at: May 10 , 2024 by Dilersamachar 9516

दिलेर समाचार, उत्तरकाशी. विश्‍व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरुआत आज विधिवत रूप से हो गई. सुबह 7 बजे पूरे विधि विधानपूर्वक की ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम के कपाट जय बाबा केदारनाथ के उदघोष और सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच खोल दिए गए. इसके बाद यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोल दिए गए. अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर यमुनोत्री धाम के कपाट 10 बजकर 29 मिनट पर खोले गए. कपाट खुलने के अवसर पर हजारों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालु यमुनोत्री धाम में मौजूद रहे. इससे पहले मां यमुना की उत्सव डोली यमुनोत्री धाम पहुंची, जिस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां कपाट खुलने के इंतजार में थे.

इससे पहले केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी और देश‌ एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की. सीएम ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान बनाएगी. प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सभी सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान सात हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने. मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया था. कपाट खुलते समय तीर्थयात्रियों पर आसमान से हैलीकाप्टर से पुष्‍पवर्षा की गई. मुख्य सेवक भंडारा कार्यक्रम समिति ने श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे भी आयोजित किए गए. केदारनाथ में मौसम भी साफ है.

कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत गुरुवार शाम को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से विभिन्न पड़ावों गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड से होते हुए केदारनाथ धाम पहुंची थी.

शुक्रवार तड़के चार बजे से मंदिर परिसर और दर्शन पंक्ति में यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. इसके बाद बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह पुजारी, धर्माचार्य वेदपाठी तथा केदार सभा के पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार प्रशासन के अधिकारी पूरब द्वार से मंदिर पहुंच गए.

उसके पश्चात रावल धर्माचार्य तथा पुजारी गणों ने द्वार पूजा शुरू की. ठीक सुबह सात बजे बजे केदारनाथ धाम के कपट खोल दिये गये. कपाट खुलने के बाद भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार रूप दिया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने दर्शन शुरू किये.

कपाट खुलने के अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बीते यात्राकाल में रिकॉर्ड तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे. इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दिल्ली शराब घोटाला केस में मिली जमानत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED