Logo
April 28 2024 11:17 AM

भारत में ओमिक्रॉन के 781 मरीज, 24 घंटों में मिले कोरोना के 9,195 नए मामले

Posted at: Dec 29 , 2021 by Dilersamachar 9285

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के मरीजों की संख्या 781 हो गए हैं. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 9 हजार 195 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 302 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 77 हजार से ज्यादा कोविड मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 48 लाख 8 हजार 886 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 80 हजार 592 मरीज जान गंवा चुके हैं.

नए आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रॉन वेरिएंट के 781 में से 241 मामलों में मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है या वे बाहर चले गए हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में (238) है. इसके बाद महाराष्ट्र में 167 मामले मिले हैं. देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन की दस्तक हो चुकी है. हाल ही में मणिपुर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, गोवा में पहला मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़े: 'बसपन का प्यार' फेम सहदेव दिरदो को आया होश

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED