Logo
May 5 2024 06:43 AM

मामूली कहासुनी में चलती ट्रेन में शख्स ने यात्री को आग लगाई, भगदड़ से 3 की मौत

Posted at: Apr 3 , 2023 by Dilersamachar 9285

दिलेर समाचार, कोझिकोड. केरल के कोझिकोड (Kozhikode) में रविवार को एक दिल दहलाने वाली वारदात की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुए झगड़े के बाद एक शख्स ने दूसरे यात्री पर कोई जलने वाला सामान डालकर उसको आग लगा दी. जिसके कारण मची भगदड़ और झुलसने से 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स ट्रेन की जंजीर खींचने के बाद फरार होने में कामयाब रहा.

रेलवे के सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि ये घटना अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस (Alappuzha-Kannur Executive Express) में हुई. अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. सूत्रों के मुताबिक घटना रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर हुई, जब ट्रेन कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी. यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को घटना की सूचना दी और आग बुझाई. आरपीएफ को बताया गया कि ट्रेन में एक व्यक्ति ने एक सहयात्री को कथित तौर पर आग लगाने के बाद आठ दूसरे लोगों को भी घायल कर दिया. इसके कुछ घंटे बाद इलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर एक साल के बच्चे और एक महिला सहित तीन लोगों के शव बरामद किए गए.

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को आग लगने की घटना के बाद से तीनों ट्रेन से लापता थे. जब ट्रेन कन्नूर पहुंची, तो कुछ यात्रियों ने घटना के बाद एक महिला और एक बच्चे के लापता होने की शिकायत की थी. एक यात्री ने कन्नूर में मीडिया को बताया कि एक घायल यात्री एक महिला और एक बच्चे की तलाश कर रहा था. हमें उस महिला के जूते और एक मोबाइल फोन मिला. लापता व्यक्तियों की खबर सामने आने के तुरंत बाद शहर की पुलिस ने पटरियों की जांच की और महिला, बच्चे और एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया. पुलिस को संदेह है कि आग देखकर वे ट्रेन से गिर गए या उतरने का प्रयास किया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें संदिग्ध के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जांच जारी है. कुल 9 लोगों को इलाज के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज (Kozhikode Medical College) सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़े: दिलेर समाचार की संपादक तारा आर्य को तमो मार्शल आर्ट फेडरेशन द्वारा नेशनल अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED