Logo
May 2 2024 10:39 PM

14 शादियों के बाद मुश्किल में फंसा शख्स, अब 3 और बीवियां आईं सामने

Posted at: Feb 17 , 2022 by Dilersamachar 9261

दिलेर समाचार, भुवनेश्वर. ओडिशा में एक शख्स को देश भर में 14 शादियां करने और महिलाओं को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में तीन और महिलाओं के सामने आने के बाद गिरफ्तार किए गए शख्स की तीन और बीवियां बढ़ गईं हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया शख्स विभिन्न राज्यों की मध्यम आयु वर्ग की शिक्षित और संपन्न महिलाओं को धोखा देकर शादी करता था. 17 शादियां करने वाले करने वाले ओडिशा के इस 66 वर्षीय शख्स से धोखा खाने वालों की एक लंबी लिस्ट है.

पुलिस ने बताया कि एक डॉक्टर की फर्जी पहचान बनाकर रमेश चंद्र स्वैन (Ramesh Chandra Swain) नामक ये शख्स महिलाओं से संपर्क करता था. इसने छत्तीसगढ़ की एक चार्टर्ड अकाउंट, असम की एक डॉक्टर और ओडिशा की एक उच्च शिक्षित महिला से भी धोखे से शादी करने में सफलता हासिल की थी. ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के एक छात्र ने यह भी आरोप लगाया कि फर्जी डॉक्टर ने उसे राज्य के एक मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने का वादा करके 18 लाख रुपये ठगे हैं. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को फोरेंसिक लैब में भेजने की बात कही है. इसके साथ ही उसके वित्तीय लेनदेन की जांच की जाएगी. अरेस्ट किए गए आरोपी के पास तीन पैन कार्ड और 11 एटीएम कार्ड पाए जाने के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से भी मदद मांगी गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने शादी के बाद अपनी पत्नियों से लाखों रुपये ठगे हैं.

डॉ. बिभु प्रकाश स्वैन और डॉ. रमानी रंजन स्वैन जैसे अलग-अलग नामों से अपनी पहचान बदलने वाला रमेश चंद्र स्वैन ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक तटीय गांव का रहने वाला है. उसकी पत्नियों में से चार ओडिशा में, तीन दिल्ली में, तीन असम में, दो-दो मध्य प्रदेश और पंजाब में और एक-एक छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर प्रदेश में रहती हैं. स्वैन से धोखा खाने वाली महिलाओं में कॉलेज की टीचर, पुलिसकर्मी और वकील तक शामिल हैं. वह ज्यादातर मध्यम आयु की महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. हालांकि उसका खेल 38 साल बाद सोमवार को वेलेंटाइन डे पर खत्म हो गया. जब दिल्ली की उसकी सबसे नई पत्नी के आरोप के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जिससे आरोपी ने 2020 में शादी की थी. स्वैन ने पहली बार 1982 में और आखिरी बार 2020 में शादी की थी. एक टीचर से उसकी आखिरी शादी दिल्ली के एक आर्य समाज मंदिर में हुई थी.

ये भी पढ़े: BJP का राष्ट्र वाद फूट डालो, शासन करो पर आधारित- मनमोहन सिंह

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED