Logo
May 7 2024 10:22 AM

अजित पवार की 2024 को लेकर BJP से हो गई है डील! NCP इतनी लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Posted at: Jul 7 , 2023 by Dilersamachar 9544

दिलेर समाचार, मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के यह कहने के एक दिन बाद कि उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (मुंबई: NCP) 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह पता चला है कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भी पहले ही समझौता कर लिया है. द इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि एनसीपी 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 13-15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, 2024 में ही होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राकांपा वर्तमान में कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

रिपोर्ट में अजित पवार खेमे के एक वरिष्ठ एनसीपी नेता के हवाले से कहा गया है, ’90 विधानसभा सीटों के बारे में बयान बहुत तार्किक है. लेकिन यह भी तय हो गया है कि एनसीपी 13-15 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी. इसमें 4 सीटें शामिल होंगी जिनमें एनसीपी के मौजूदा सांसद हैं और औरंगाबाद जैसी सीटें भी शामिल हैं, जहां विपक्ष ने 2019 में जीत हासिल की थी.’

इस नेता ने कहा, ‘अपनी स्थापना के बाद से पार्टी लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में दोहरे अंक का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हम इस बार दोहरे अंक का आंकड़ा पार करें. शिंदे गुट के पास 13 सांसद हैं. वे तय करेंगे कि कितने लोग लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. लेकिन हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम 13-15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में रायगढ़, बारामती, शिरूर और सतारा लोकसभा सीटें जीती थीं. AIMIM ने औरंगाबाद में जीत हासिल की थी. इसके अतिरिक्त, कांग्रेस-एनसीपी ने नवनीत राणा का समर्थन किया, जो अमरावती से निर्दलीय जीती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा से हाथ मिलाना चुना.

भाजपा के साथ राकांपा के समझौते से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना खेमे में तनाव और बढ़ने की संभावना है, जो पहले से ही अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के प्रवेश के बाद उन्हें आवंटित किए जाने वाले कैबिनेट विभागों की संख्या में कटौती से नाराज है. 90 सीटों के पीछे का तर्क समझाते हुए अजित पवार गुट के नेता ने कहा कि एनसीपी के पास फिलहाल 53 विधायक हैं. उन्होंने कहा, ‘इसमें दो निर्दलीय विधायकों यानी देवेंद्र भुयार और संजय शिंदे को जोड़ा जाएगा जिससे संख्या 55 हो जाएगी.’

ये भी पढ़े: राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका, मोदी सरनेम केस में याचिका खारिज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED