दिलेर समाचार, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘ब्रह्मास्त्र’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म का ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन हुआ है. पहले के अनुमान के मुताबिक,फिल्म ने 36.50 करोड़ रुपए से 38.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. यह नॉन-हॉलिडे ओपनिंग के लिहाज से हिंदी वर्जन में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. ‘ब्रह्मास्त्र’ ने कोरोना महामारी से पहले रिलीज हुई फिल्मों- ‘संजू’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘धूम 3’ जैसी सुपरहिट फिल्मों पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉन- हॉलिडे पर इतनी कमाई कर ब्रह्मास्त्र सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस बंपर ओपनिंग से सुस्त पड़ी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सकारात्मक ऊर्जा मिली है. फिल्म ने मल्टीप्लेक्स में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है और बड़े पैमाने पर स्पॉट बुकिंग के साथ एक अच्छा कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़े: आप नेता ब्रजेश बनेंगे लवकुश रामलीला में अंगद और एक्ट्रेस अमिता बनेंगी मंदोदरी
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar