Logo
October 14 2024 09:54 AM

फिर सस्ता सोना खरीदने का मौका, रिजर्व बैंक 3 दिन बाद खोल रहा खजाना

Posted at: Jun 16 , 2023 by Dilersamachar 9528

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023 24 के पहले सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2023 24 – Series I) के तहत 19 जून से 23 जून के बीच सस्ता सोना खरीदा जा सकता है. वहीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023 24 की दूसरी सीरीज सितंबर में जारी की जाएगी. RBI के जरिये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज 11 सितंबर से 15 सितंबर 2023 को खुलेगी. इसकी इश्यू डेट 20 सितंबर 2023 होगी. आइए इस स्कीम से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानते हैं.

सॉवरेन गोल्ड बांड या सरकारी गोल्ड बांड के कई सारे फायदे हैं. भारत सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ये बांड जारी करता है. इस स्कीम के तहत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सोना खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि गोल्ड बॉन्ड जीएसटी के दायरे में नहीं शामिल है. साथ में गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा.

गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और ऑनलाइन पेमेंट करने पर डिस्काउंट भी मिलता है. एसजीबी की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक्ड होती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आपको हर साल 2.50 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. आप चाहें तो बॉन्ड के बदले लोन भी ले सकते हैं. इस बॉन्ड की कीमत भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के द्वारा तय किया जाता है. आईबीजेए पब्लिश्ड रेट के आधार पर बॉन्ड की कीमत तय करती है.

ये भी पढ़े: असम की राजधानी गुवाहाटी में महसूस हुए झटके, बांग्लादेश में भी आया भूकंप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED