Logo
May 3 2024 10:48 AM

आर्यन खान मामला : एनसीबी के गवाह किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने पकड़ा

Posted at: Oct 28 , 2021 by Dilersamachar 9455

दिलेर समाचार, मुंबई. अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के गवाह किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को पुणे पुलिस (Pune Police) की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है. गोसावी पिछले कई सालों से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ पुणे के अलग-अलग थानों में तीन मामले दर्ज हैं. पुणे पुलिस के कमिश्नर ने उनको हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की.

पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी को हिरासत में लिया गया है. पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गोसावी ने सरेंडर नहीं किया है बल्कि उसे ऑपरेशन के दौरान हिरासत में लिया गया है. अब उसे गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि करीब 3 साल से गोसावी की तलाश जारी थी. तीन दिन पहले गोसावी ने दावा किया था कि वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित मड़ियांव थाने में आत्मसमर्पण करने जा रहा है.

वहीं हिरासत में लिए जाने से पहले गोसावी ने अपने सहयोगी रहे प्रभाकर साइल के दावों को झूठा करार दिया. ANI के मुताबिक गोसावी ने कहा, ‘प्रभाकर साइल झूठ बोल रहे हैं. मैं बस इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि उनकी सीडीआर रिपोर्ट जारी की जानी चाहिए. मेरी सीडीआर रिपोर्ट या चैट जारी की जा सकती है. प्रभाकर साइल और उनके भाई की सीडीआर रिपोर्ट, साथ ही चैट सामने आए तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.’

ये भी पढ़े: COVID-19 in India: लगातार बदल रहे हैं कोरोना के नए मामलों के आंकड़े, 24 घंटे में आए 16156 नए केस, 733 की मौत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED