Logo
May 5 2024 06:10 AM

बिहार अररिया उपचुनाव 2018 LIVE: पिछड़े आरजेडी के सरफराज आलम, बीजेपी के प्रदीप सिंह आगे

Posted at: Mar 14 , 2018 by Dilersamachar 9927

दिलेर समाचार, पटना। बिहार में अररिया लोकसभा सीट पर हुए मतदान के रिजल्ट आज सामने आएंगे. फिलहाल मतगणना जारी है. अररिया से कुल सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा दिवंगत सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम और भाजपा द्वारा प्रदीप सिंह की बीच सीधी टक्कर है. 11 मार्च को हुए अररिया लोकसभा उपचुनाव में करीब 59 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था. अररिया में मताधिकार के प्रयोग के लिए कुल 2143 मतदान केंद्र बनाए गए थे.


अररिया उपचुनाव 2018 मतगणना का लाइव अपडेट्स


10:00- बीजेपी के प्रदीप सिंह ने कहा, नतीजे अच्छे रहेंगे और ये हमारे ही पक्ष में रहेंगे. दो घंटे में यह साफ हो जाएगा. लोगों ने एनडीए को वोट दिया है.

 

 

9:45-  रुझानों में आरजेडी के सरफराज आलम को पछाड़कर अब बीजेपी के प्रदीप सिंह आगे
9:00- अररिया से आरजेडी के सरफराज आलम आगे चल रहे हैं
8:00- अररिया उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग पर मतों की गिनती शुरू हो चुकी है
7:30 : वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी और रुझान आने के बाद से तस्वीरें भी स्पष्ट होने लगेंगी.

अररिया सीमांचल क्षेत्र का हिस्सा है और यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल है. यहां आरजेडी की नजरें मुस्लिमों और यादवों के साथ ही दलितों के वोटों पर हैं. साल 2014 में बीजेपी से दूरी बनाकर जेडीयू ने अकेले चुनाव लड़ा था. इन हालात में मोदी लहर के बावजूद तस्लीमुद्दीन चुनाव जीत गए थे. तस्लीमुद्दीन को 41 प्रतिशत वोट मिले थे.

अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इस लोकसभा क्षेत्र की आबादी 15,87, 348 है. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 9,75,811 लोगों ने वोट डाले थे. यानी करीब 61 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था.

इस चुनाव में आरजेडी के तस्लीमुद्दीन को 4,07,978, बीजेपी के  प्रदीप कुमार सिंह को 2,61, 474, जेडीयू के विजय कुमार मंडल को 2,21,769 और बीएसपी के अब्दुल रहमान को 17, 724 वोट मिले थे. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में 2,82, 742 वोट हासिल करके बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह जीते थे. एलजेपी के जाकिर हुसैन खान को 2,60, 240 और कांग्रेस के शकील अहमद खान को 49,649 मत मिले थे.

ये भी पढ़े: बड़े बॉलर के भी छक्के छुड़ा दिये इस युवा भारतीय बॉलर ने

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED