Logo
May 7 2024 01:45 PM

गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि बनेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

Posted at: Dec 15 , 2020 by Dilersamachar 9585

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) साल 2021 में भारत (India) के गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) में मुख्य अतिथि होंगे. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मंगलवार को इस बारे में भारत का निमंत्रण स्वीकार किए जाने की जानकारी दी. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने संवाददाताओं को बताया, 'हमारे प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.' गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन द्वारा स्वीकार करने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'यह भारत ब्रिटेन संबंधों के नये युग की शुरूआत का प्रतीक होगा.'

इससे पहले मंगलवार को भारत यात्रा पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की . इस दौरान उन्होंने व्यापार, रक्षा, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर वार्ता की. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बाद शिष्टमंडल स्तर की वार्ता भी हुई. राब ऐसे समय में भारत यात्रा पर यहां आएं हैं, जब ब्रिटेन ब्रेक्जिट के बाद व्यापार समझौता करने के लिए यूरोपीय संघ के साथ जटिल वार्ता कर रहा है. राब 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक की भारत यात्रा पर आए हैं.

ये भी पढ़े: Vijay Diwas 2020: पीएम मोदी ने 1971 की जंग के जाबांजों को दी सलामी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED