Logo
April 27 2024 05:04 AM

सीबीआई ने 16 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, छापेमारी जारी

Posted at: May 23 , 2018 by Dilersamachar 9736
दिलेर समाचार, केंद्र सरकार की नौकरियों में भर्ती के लिए होने वाली SSC परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने आपराधिक धाराओं में सात छात्रों के खिलाफ केस केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़े: दिल्ली एयरपोर्ट से गंगाराम हॉस्पिटल 13 मिनट में पहुंचा 'दिल'

सीबीआई ने sify नाम की कंपनी के नौ लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की. आरोपियों की तलाश में दिल्ली, पटना और शिमला समेत कुल 12 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. Sify कंपनी को ही एसएससी ने प्रश्नपत्र बनाने का ठेका दिया था.

सीबीआई का कहना है कि sify कंपनी के कर्चारियों ने ही प्रश्नप्तर की फोटो कॉपी बाहर पहुंचाई जिससे पेपर लीक हुआ. हालांकिsify कंपनी को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़े: अब पीरियड्स में भी सेक्स को एन्जॉय कर पाएंगी महिलाएं

क्या है पूरा मामला?

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फरवरी में आयोजित कम्बाइंड ग्रेजुएट लेविल एग्जाम टियर टू 1,89843 प्रतियोगी शामिल हुए. देश में अलग-अलग केंद्रों पर 17 से 22 फरवरी के बीच ऑनलाइन भर्ती परीक्षा हुई थी.

आरोप है कि ऑनलाइन परीक्षा देने के बाद जब छात्र बाहर आए तो पता चला कि इसका पर्चा तो सोशल मीडिया पर पहले से मौजूद है. सोशल मीडिया पर परीक्षा के लीक हुए पेपर के स्क्रीन शॉट घूम रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्र इन स्क्रीन शॉट के पर्चे लहराकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED