Logo
April 27 2024 05:14 AM

सीएम पर्रिकर ने लगाई गोवा में शराब पीने पर रोक

Posted at: Sep 18 , 2017 by Dilersamachar 9795

दिलेर समाचार,गोवा में शराब पीने पर जल्द ही रोक लगाई जा सकती है। इसका ऐलान मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने किया है। पर्रिकर का कहना है कि सार्वजनिक जगह पर अब लोग शराब नहीं पी सकेंगे।गोवा में सार्वजनिक जगह पर शराब बंदी का ऐलान आने वाले दिनों में किया जा सकता है। गोवा सरकार के इस फैसले से प्रदेश के पर्यटन कारोबार को नुकसान पहुंच सकता है। इस फैसले के साथ अब गोवा के समुद्र किनारे पर्यटक शराब को एन्जॉय नहीं कर सकेंगे। बता दें कि शराब की वजह से सरकार बड़ा रिवेन्यू भी जनरेट करती है। इससे सरकार की आय पर भी असर पड़ेगा।
 
हालांकि इस कदम से प्रदेश में होने वाले अपराध और शराब पीकर होने वाले हादसों में जरूर कमी की जा सकेगी। बता दें कि विपक्ष और कई गैर सरकारी संगठन सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। 

ये भी पढ़े: रोहिंग्या मुस्लमान बन रहे हैं देश की सुरक्षा के लिए खतरा

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED