Logo
April 26 2024 08:12 PM

अपने काम से प्यार करने वालों का दिन, सहकर्मियों को ये खास मैसेजेस भेज दें बधाई

Posted at: Sep 16 , 2018 by Dilersamachar 9803

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: Vishwakarma Jayanti 2018: एक ऐसे भगवान की पूजा का दिन जिन्हें देवताओं का इंजीनियर, प्रथम इंजीनियर, मशीन का देवता और देवताओं का शिल्पवकार जैसे नामों से जाना जाता है. इसी वजह से विश्व कर्मा जयंती के दिन मुर्तियों की नहीं बल्कि मशीनों की पूजा की जाती है. हर साल 17 सितंबर को विश्वंकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान विश्व7कर्मा का जन्म हुआ था. जबकि इससे दो दिन पहले यानी 15 सितंबर को इंजीनियर दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 15 सितंबर को भारत के महान इंजीनियर और भारत रत्म सर एम विश्वेश्वरय्या (Sir Mokshagundam Vishweshvaraya) का जन्म हुआ था.  

वहीं, Vishwakarma Jayanti को भगवान विश्वaकर्मा का जन्म हुआ था. भगवान विश्वiकर्मा ने ही देवताओं के लिए अनेकों भव्य् महलों, आलीशान भवनों, हथियारों और सिंघासनों का निर्माण किया. अब इस दिन को घरों के अलावा दफ्तरों और कारखानों में विशेष रूप से मनाया जाता है. जो लोग इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चषर, चित्रकारी, वेल्डिंग और मशीनों के काम से जुड़े हुए वे खास तौर से इस दिन को बड़े उत्साषह के साथ मनाते हैं. इस दिन मशीनों, दफ्तरों और कारखानों की सफाई की जाती है. साथ ही विश्वंकर्मा की मूर्तियों को सजाया जाता है. घरों में लोग अपनी गाड़‍ियों, कंम्यूर्  टर, लैपटॉप व अन्यय मशीनों की पूजा करते हैं.  
इस Vishwakarma Puja को और भी खास बनाने के लिए यहां विश्व.कर्मा जयंती की 10 शुभकामनाएं दी जा रही है. जिन्हें आप अपने सहकर्मियों और दोस्तों को भेजकर और भी खा बना सकते हैं. 

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
Happy Vishwakarma Jayanti
 
 
Happy Vishwakarma Jayanti
जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
Happy Vishwakarma Jayanti
 
 
Happy Vishwakarma Jayanti
तुम हो सकल सृष्टि करता  
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता  
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे  
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे
Happy Vishwakarma Jayanti
 
 
Happy Vishwakarma Jayanti
हर दुखियारे की विपदा दूर करो  
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो   
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले  
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
Happy Vishwakarma Jayanti
 
 
Happy Vishwakarma Jayanti
विश्वकर्मा की करो जयकार  
करते सदा सब सदा उपकार  
इनकी महिमा सबसे है न्यारी  
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
Happy Vishwakarma Jayanti
 
 
Happy Vishwakarma Jayanti
इस दुनिया में छाई है
आपकी ही सुंदर रचना  
सुख और दुःख में हम
नाम आपका हरदम जपना
Happy Vishwakarma Jayanti
 
 
Happy Vishwakarma Jayanti
एक दो तीन चार
विश्वकर्मा जी की जय जय कार
पांच छः सात आठ
विश्वकर्मा जी करो उपकार
Happy Vishwakarma Jayanti
 
 
Happy Vishwakarma Jayanti
तुम हो विश्व के पालन करता  
हमारे हो तुम दुख हरता  
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम  
हर मुश्किल को दूर करते तुम
Happy Vishwakarma Jayanti
 
 
Happy Vishwakarma Jayanti
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की  
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की  
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद  
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
Happy Vishwakarma Jayanti
 
 
Happy Vishwakarma Jayanti
मिले सहारा आपका जब हमें   
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर  
हमेशा रहें हम आपके भक्त  
चमके आपके चेहरे पर नूर
Happy Vishwakarma Jayanti

ये भी पढ़े: Lunch box tips: क्या है लंच बॉक्स सिंड्रोम, मां कैसे बच सकती हैं इससे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED