Logo
May 2 2024 04:31 PM

'भारत जोड़ो यात्रा' में अब शामिल नहीं होंगे कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर

Posted at: Dec 23 , 2022 by Dilersamachar 9211

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. जगदीश टाइटलर अब ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल नहीं होंगे. भाजपा के सवाल उठाने के बाद न्यूज18 इंडिया से गुरुवार को एक्सक्लूसिव बातचीत में कांग्रेस नेता ने यह बात कही. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर बुलाई गई अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की बैठक के बाद जगदीश टाइटलर ने कहा था वो इस यात्रा में शामिल होंगे. वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पार्टी की बैठक में जगदीश टाइटलर की मौजूदगी को लेकर 19 दिसंबर को विपक्षी दल पर निशाना साधा था.

उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने नहीं जा रहा हूं. यह राजनीतिक कार्यक्रम है. राहुल गांधी ने देश को जोड़ने के लिए जो मुद्दे उठाए हैं. हर हिंदुस्तानी यात्रा से जुड़ना चाहता है. राजनीतिक लोग अपना फायदा उठाने की कोशिश करने में लगे हैं.’ यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी.

जगदीश टाइटलर ने आगे कहा, ‘कांग्रेस से मेरा नाता 45 साल का है. पार्टी के हर कार्यक्रम में मेरी दिलचस्पी तो है क्योंकि यह लोग गंध फैला रहे हैं तो मैंने सोचा है कि कार्यक्रम में मेरे शामिल होने की तुलना में राहुल गांधी का प्रोग्राम ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए मैं यात्रा में शामिल होने नहीं जा रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं किसी से डरकर शामिल नहीं हो रहा हूं, ऐसी बात नहीं है. मैं नहीं चाहता कि यह लोग अपने एजेंडे में सफल हों, जो सिर्फ शांति भंग करना चाहते हैं.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘राहुल गांधी ऐसे लोगों के एजेंडे को खत्म कर रहे हैं और इन्हें मालूम हो गया है…ऐसे लोगो का एजेंडा खत्म हो रहा है तो मैं क्यों यात्रा में शामिल होकर कुछ विपरीत काम करूं. मैं नैतिक तौर पर राहुल गांधी की यात्रा के साथ हूं, लेकिन मैं खुद नहीं जाऊंगा. बहुत लोग पूछेंगे कि मैं क्यों नहीं जा रहा हूं, लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि मेरे लिए राहुल का एजेंडा ज्यादा महत्वपूर्ण है.’

ये भी पढ़े: क्या ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से उत्साहित राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेंगे ?

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED