Logo
April 27 2024 09:18 PM

दिल्ली में Corona के मामलों में आने लगी गिरावट

Posted at: Dec 5 , 2020 by Dilersamachar 10166

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी दर (Positivity rate in Delhi) लगातार घट रही है. जैन ने कहा है कि अब यह घटकर 5 प्रतिशत से भी कम रह गयी है. जैन ने शुक्रवार को बताया कि पॉजिटिविटी दर में लगातार आने वाली यह कमी काफी संतोषजनक है और अगर यह आंकड़ें आने वाले दो-तीन दिनों में ऐसे ही रहते हैं तो यह दिल्ली के लिए बहुत अच्छी खबर होगी. बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 3 हजार 734 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत से कम थी, जबकि 7 नवंबर को पॉजिटिविटी रेट 15.26 प्रतिशत थी.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में गुरुवार को रिकॉर्ड 75,000 से भी ज्यादा टेस्ट किए गए. इसमें 36 हजार 370 आरटी-पीसीआर टेस्ट शामिल थे. इस दौरान 3,734 नए केस सामने आए. जैन के मुताबिक दिल्ली में खाली बेड की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इस समय दिल्ली के अस्पतालों में करीब 12000 बेड खाली हैं. दिल्ली में कोरोना मरीज के लिए कुल 18700 बेड में से 6658 बेड पर ही मरीज हैं. इस तरह कुल मिलाकर करीब 65 प्रतिशत से ज्यादा बेड खाली हैं.

ये भी पढ़े: CM अमरिंदर ने बादल को कहा कायर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED