Logo
April 28 2024 08:23 PM

ग्रेटर नोएडा में भी मिला कोरोना का मरीज, सील हुए अल्फा-1 की सभी सोसायिटी और ब्लॉक

Posted at: Mar 22 , 2020 by Dilersamachar 9938

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के बी ब्लॉक में अल्फा-1 की हाउसिंग सोसायिटी में कोरोना वायरस का एक मरीज मिला है. इसके बाद प्रशासन ने तुरंत अल्फा-1 की सभी सोसायिटियों और सारे ब्लॉक को सील कर दिया है. यह बंदी 48 घंटे तक जारी रहेगी. आपको बता दें कि  भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर रविवार को 324 पर पहुंच गए। देश के विभिन्न हिस्सों से नए मामले सामने आए हैं.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन कुल मामलों में 41 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इनमें से दिल्ली, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र से अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया, ‘‘भारत में कोविड-19 से अब 296 लोग संक्रमित हैं.'' 24 अन्य लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे कहीं और चले गए जबकि 5 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 63 मामले हैं जिनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं. इसके बाद केरल में 52 मामले में हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं. 
दिल्ली में 27 लोग संक्रमित पाए गए जिनमें एक विदेश शामिल है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 25 मामले सामने आए.  तेलंगाना में 11 विदेशियों समेत संक्रमण के कुल 21 मामले सामने आए हैं जबकि राजस्थान में दो विदेशियों समेत 24 मामले मिले हैं.  हरियाणा में 17 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 14 विदेशी हैं.  कर्नाटक में 20 लोग विषाणु से संक्रमित पाए गए. पंजाब और लद्दाख में 13-13 लोग संक्रमित हैं.  गुजरात में 14 मामले सामने आए जबकि तमिलनाडु में छह मामले दर्ज किए जिनमें दो विदेशी शामिल है. चंडीगढ़ में पांच लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए. 

ये भी पढ़े: कोरोनावायरस को लेकर सलमान खान का Video हुआ वायरल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED