Logo
May 7 2024 06:55 PM

राष्ट्रपति भवन पहुंचा कोरोना, 125 कर्मचारी परिवारों हुए सेल्फ आइसोलेटिड

Posted at: Apr 21 , 2020 by Dilersamachar 9496

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में भी दस्तक दे दी है. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन परिसर में काम करने वाले सफाई कर्मचारी के परिवार के एक सदस्य में कोरोना की पुष्टि हुई है. हालांकि परिवार के अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया है. सभी नेगेटिव मिले हैं.

मामला सामने आते ही सफाई कर्मचारी और उसके परिवार को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है. इसके अलावा राष्ट्रपति भवन परिसर के 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

सफाई कर्मी ने सफाई अधिकारी के दफ्तर में भी काम किया था. ऐसे में सफाई अधिकारी भी आइसोलेशन में चले गए हैं. हालांकि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 

गौरतलब है कि देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कुल 18601 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1336 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में ये अब तक का सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है. वहीं अब तक 3252 लोग ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़े: शिवराज सिंह चौहान ने बनाई अपनी कैबिनेट, इन मंत्रियों के हैं लिस्ट में नाम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED