Logo
April 27 2024 05:36 AM

रॉस टेलर ने विराट कोहली को पछाड़ा, बन सकते हैं टीम इंडिया के लिए खतरा

Posted at: Jun 13 , 2021 by Dilersamachar 10126

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले रॉस टेलर का फॉर्म में वापस आना भारत के लिए सुखद खबर नहीं है. न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 80 रनों की पारी खेली जिससे कीवी टीम पहली पारी में 388 रन बनाने में सफल रही. अपनी इस पारी के दौरान टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में 7500 रनों का भी आंकड़ा पार किया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेंस और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा.

टेलर ने अब तक 107 टेस्ट मैचों में 45.76 की औसत से 7506 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 290 का है. इस कीवी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़ा है. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 91 टेस्ट मैचों में 52.37 की औसत से 7490 रन बनाए हैं.

टेलर पिछले 16 टेस्ट पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगा सके हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना उनके लिए फायदेमंद रहा और वह रन बनाने में सफल रहे. न्यूजीलैंड की मौजूदा टेस्ट टीम में शामिल बल्लेबाजों की बात की जाए तो रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 812 रन बनाए भारत के खिलाफ बनाए हैं. 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. हालांकि टेलर ने भारत के खिलाफ आखिरी बार साल 2012 में शतक जड़ा था. हालांकि भारत को ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है. भारत के पास इशांत शर्मा हैं जो टेलर की पारी जल्द खत्म कर सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में इशांत शर्मा ने टेलर को चार बार आउट किया है.

न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने की कगार पर है. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 122 रन पर 9 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है. मेहमान टीम के पास सिर्फ 37 रनों की बढ़त है जबकि दो दिनों का खेल शेष है. न्यूजीलैंड की टीम 22 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने जा रही है. इससे पहले 1999 में स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में कीवी टीम ने इंग्लैंड की धरती पर उसे 2-1 से मात दी थी.

ये भी पढ़े: राजेश खट्टर ने आर्थिक तंगी वाली खबरों पर जताई नाराजगी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED