Logo
April 26 2024 05:20 PM

देश में कोरोना ने बरपाया कहर, बीते 24 घंटे में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

Posted at: Apr 28 , 2020 by Dilersamachar 9620

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने आतंक मचा रखा है. इसके संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 29435 हैं. 6869 लोग कोरोना से अब तक ठीक हो चुके हैं और 934 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है. 

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र से खबर सामने आई थी कि कोरोना ने वहां भी काफी लोगों को प्रभावित किया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सिर्फ सोमवार को ही कोरोना के 522 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8590 हो गई. वहीं कोरोना के कारण अभी तक 369 मौत हो चुकी हैं, जबकि 1282 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.

सोमवार को कोरोना के 369 नए मामले मुंबई से सामने आए हैं. कुल मामले 5776 हैं. जबकि कोरोना के कारण अभी तक 219 मौत हो चुकी हैं. अगर मुंबई से सटे ठाणे की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या 40 हो गई है. यहां अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

पुणे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अबतक यहां से 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि इस महामारी की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के यवतमाल में भी कोरोना मरीजो की संख्या 62 हो गई है. पिछले 12 घंटो में 11 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन राहत की खबर है कि अभी तक 10 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है.

ये भी पढ़े: COVID-19 के मरीजों की मदद नहीं कर सकती कनिका कपूर, सामने आई ये रिपोर्ट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED