Logo
April 29 2024 04:06 AM

Coronavirus: देश में 26 हजार पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, एक दिन में टूटा नए मामलों का रिकॉर्ड

Posted at: Apr 26 , 2020 by Dilersamachar 9789

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus) का कोहराम जारी है. देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या करीब 26 हजार के पार चली गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1990 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 49 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 824 हो गई है. 
- भारत में बीते 24 घंटे में आज सबसे ज्यादा 1990 मामले सामने आए हैं. जबकि देश में अब तक 824 मरीजों की मौत हो चुकी है.
- महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7628 तक पहुंच गई है, वहीं 323 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राज्य में 1076 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. 
- भारत में महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले. गुजरात में अब तक 3071 मरीजों की पुष्टि. 282 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 133 की मौत हो गई है. 
- तीसरे नंबर पर दिल्ली है. यहां कोरोना के 2625 मरीज हैं. 869 मरीज ठीक हुए और 54 लोगों की मौत हो चुकी है. 
- दुनिया भर में कोरोना से अब तक 2 लाख 3 हजार 289 लोगों की मौत हो चुकी है. 29 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. 8 लाख 36, हजार 970 लोग ठीक होकर घर लौटे चुके हैं. 

ये भी पढ़े: पति की आदतों को नजरअंदाज करना सीखें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED