Logo
May 6 2024 07:21 PM

Covid-19 vaccine: भारत बायोटेक ने तैयार की कोरोना की नेज़ल वैक्सीन

Posted at: Jan 8 , 2021 by Dilersamachar 9490

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए भारत ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. भारत बायोटेक ने कोरोना को मात देने के लिए नेजल वैक्सीन (Nasal Covid-19 Vaccine) तैयार की है. यानी इस वैक्सीन को नाक के जरिए दिया जाएगा. कंपनी अब देश भर में इस वैक्सीन का ट्रायल करने जा रही है. इसके लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इजाजत मांगी गई है. बता दें कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन'  को शर्तों के साथ इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है.

अगर ट्रायल में नेजल वैक्सीन के अच्छे नतीजे आते हैं तो फिर कोरोना के खिलाफ साल भर से जारी जंग में इसे बड़ी कामयाबी माना जाएगा. बता दें कि दुनिया भर में फिलहाल कोई ऐसी वैक्सीन नहीं है. इस वक्त कोरोना को लेकर जो भी वैक्सीन तैयार की गई है उन सबकी डोज़ इंजेक्शन के जरिए दी जाती हैं. इसके अलावा दो हफ्तों के अंतराल पर दो डोज़ दिए जा रहे हैं. लेकिन Nasal वैक्सीन नाक की जरिए दी जाएगी. साथ ही इसके लिए सिर्फ एक डोज ही काफी होगी. कहा जा रहा है ये आम वैक्सीन के मुकाबले ज़्यादा असरदार है. इसलिए इसे गेमचेंजर माना जा रहा है.

जारी है रिसर्च

भारत बायोटक ने अमेरिका में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर Nasal वैक्सीन तैयार की है. भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने कहा है कि ये भारतीय वैक्सीन बनाने की क्षमताओं में क्रांति लाएगा और यूरोप, अमेरिका व चीन के मुकाबले देश को आगे निकलने में मदद करेगा. रिसर्च में पता चला है कि इस तरह नाक के जरिए वैक्सीन दिया जाना ज्यादा प्रभावी होगा. दरअसल नाक से ही अधिकतर वायरस जाने की आशंका रहती है, साथ ही यहां से वैक्सीन मिलने पर ऊपरी-निचले लंग पर असर होता है, जो असरदार साबित होगा.

ये भी पढ़े: देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 11 जनवरी को बैठक करेंगे PM मोदी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED