Logo
May 3 2024 04:57 PM

दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने 2600 किलो से ज्यादा अवैध पटाखे पकड़े

Posted at: Oct 11 , 2022 by Dilersamachar 9200

दिलेर समाचार, नई द‍िल्‍ली. द‍िवाली का त्‍योहार नजदीक आ रहा है. आतिशबाजी (Fireworks) के शौकीनों को जहां पहले ही झटका लग चुका है. वहीं अब इसकी अवैध तरीके से ब‍िक्री करने वालों पर पुल‍िस और प्रशासन ने श‍िकंजा कसना शुरू कर द‍िया है. देश की राजधानी द‍िल्‍ली में द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने 2,625 किलोग्राम अवैध पटाखा (Illegal Cracker) बरामद क‍िया है और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम) रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहदरा के मंडोली इंडस्‍ट्र‍ियल एर‍िया से 2,625 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. यह आतिशबाजी आगामी त्योहारों पर बेचने के लिए ले जाई जा रही थी.

पुलिस अध‍िकारी के मुताब‍िक ग‍िरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकुल जैन (24) और तुषार जैन (19) के रूप में की गई है. उन्हें मंडोली औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. शाहदरा निवासी मुकुल साल 2018 से आतिशबाजी खरीदने-बेचने का व्यापार कर रहा है जबकि तुषार 2020 से उसके साथ 12,000 रुपये महीने के वेतन पर काम कर रहा है. जांच में खुलासा हुआ है कि गोदाम मुकुल जैन का था और उसके रिश्तेदार तुषार को देखभाल के लिए रखा गया था.

बताते चलें क‍ि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (DPCC) ने दिल्ली में 1 जनवरी 2023 तक सभी प्रकार की आतिशबाजी के निर्माण, भंडारण, बेचने, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाने-ले जाने और उसका उपयोग करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने दिल्ली के फेज-2, मंडोली औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी की, जहां उन्हें कुछ लोग अवैध आतिशबाजी ट्रक में लदवाते हुए मिले. मौके से 145 गत्तों में 2,625 किग्रा आतिशबाजी बरामद हुई.

ये भी पढ़े: मर्डर, रेप, अपहरण जैसे संगीन अपराध करने वाला चढ़ा मुंबई पुलिस के हत्थे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED