Logo
April 26 2024 09:59 PM

CWG 2018: दमदार प्रदर्शन के साथ दिव्या ने देश के नाम किया कांस्य पदक

Posted at: Apr 13 , 2018 by Dilersamachar 10591

दिलेर समाचार, ऑस्ट्रेलिया।  भारत की महिला पहलवान एंव गुरु प्रेमनाथ अखाड़े से कुश्ति के दाव पेच सिखने वाली दिव्या काकरान ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए 68 किलोग्राम की स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है।

सेमीफाइनल में मिली हार के साथ वह गोल्ड मेडल जीतने की रेस से भले ही बाहर हो गई । लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए मुकाबले को 10-8 से अपने नाम कर लिया।

दिव्या ने 68 किलो भारवर्ग में कैमरून की उज्जेल एलाकेम एंजांग  को 10-8 के स्कोर से मात दी।

गुरु प्रेमनाथ अखाड़े के कोच विक्रम कुमार, संगीत पहलवान दिवाकर देव तथा कमल सोनकर जी ने कहा की ये अभी सफर की शुरुआत मात्र है , उन्होनें उम्मीद जताई के देश के लिए जल्द ही दिव्या ओलंपिक में मेडल लेकर आएगा।

ये भी पढ़े: जल्द आपके पास होगा रिलायंस जियो का एक और तोहफा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED