Logo
April 27 2024 09:27 AM

बिहार में डेंगू या चिकनगुनिया से इस वर्ष एक भी मौत नहीं : सरकार

Posted at: Oct 16 , 2018 by Dilersamachar 10202

दिलेर समाचार, बिहार सरकार ने राज्य में पिछले साल की तुलना में डेंगू और चिकनगुनिया रोगियों की संख्या में कमी आने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि इन रोगों के कारण राज्य में इस साल अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विभागीय प्रधान सचिव संजय कुमार की उपस्थिति में वेक्टर बोर्न रोग के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एम पी शर्मा ने बताया कि राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया रोग के कारण अब तक एक भी मौत नहीं हुई है।पटना और गोपालगंज में डेंगू के कारण हाल में एक चिकित्सक सहित दो लोगों की मौत के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने बताया कि पटना के जिस निजी अस्पताल में डॉ. विजय कुमार भर्ती थे उसके द्वारा जारी प्रमाणपत्र के अनुसार उनकी मृत्यु पेट की टीबी रोग के चलते कई अंगों के काम करना बंद करने के कारण हुई। वहीं गोपालगंज जिले में आईसीडीसी कार्यक्रम पदाधिकारी संगिता कुमारी की मृत्य के कारणों की जांच का नमूना पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पुष्टि के लिए भेजा गया है

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कल तीन मौतें हुईं हैं लेकिन जब तक जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती तब तक मृत्यु के कारण के बारे में प्रामाणिक रूप से हम कुछ भी नहीं कह सकते हैं।

पांडेय ने प्रदेश में डेंगू और चिकनगुनिया के रोगियों की संख्या में पिछले साल की तुलना में कमी आने का दावा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के कारण इसमें कमी आयी है

उन्होंने राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि इन रोगों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है ‘प्लेटलेट’ की कोई कमी नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि एक जनवरी 2017 से 13 अक्टूबर, 2017 तक राज्य में डेंगू के कुल 728 मामलों की सूचना प्राप्त हुई थी जबकि इस वर्ष इसी अवधि के दौरान डेंगू के 374 मामले प्रकाश में आए हैं।

ये भी पढ़े: महिला ने छेड़खानी करने पर बैंक प्रबंधक को पीटा, घटना का वीडियो वायरल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED