Logo
April 26 2024 10:58 AM

बिहार की नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, इन्हें मिला है ये विभाग

Posted at: Nov 17 , 2020 by Dilersamachar 10882

दिलेर समाचार, पटना. बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के पास गृह मंत्रालय और सामान्य प्रशासन के अलावा कुछ और भी विभाग रहेंगे. वहीं डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishor Prasad) के पास पर्यावरण, वन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास का विभाग है. बिहार की दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी को पंचायती राज विभाग के अलावा उद्योग विभाग की जिम्मेवारी दी गई है.

जदयू के वरीय नेता विजय चौधरी के जिम्मे ग्रामीण विकास के अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय समेत संसदीय कार्य मंत्रालय का प्रभार है. जेडीयू के नेता विजेंद्र यादव को बिजली और खाद्य उपभोक्ता संरक्षण जैसे विभाग मिले हैं. मेवालाल चौधरी को बिहार का शिक्षा मंत्री बनाया गया है, जबकि शीला कुमारी को परिवहन विभाग मिला है. जेडीयू के ही अशोक चौधरी को भवन निर्माण के अलावा समाज कल्याण विभाग भी दिया गया है.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन को लघु सिंचाई के अलावा एससी-एसटी कल्याण विभाग की जिम्मेवारी दी गई है, जबकि मुकेश सहनी को पशुपालन और मत्स्य विभाग मिला है. बीजेपी के नेता मंगल पांडे को पूर्व की तरह इस बार भी स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा उनके पास कला संस्कृति विभाग भी रहेगा.

बीजेपी के अमरेन्द्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिता समेत गन्ना विकास मंत्रालय दिया गया है. वहीं बीजेपी के ही नेता रामप्रीत पासवान को पीएचईडी मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. बीजेपी के ही जीवेश कुमार को पर्यटन, श्रम और खदान विभाग और रामसूरत राय को राजस्व और विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़े: अजित पवार के बयान पर भड़के CM येदियुरप्पा, जानें क्या है पूरा मामला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED