Logo
April 28 2024 04:31 AM

ग्रेटर नोएडा डबल मर्डर केस मां बेटी की हत्या क्या 15 साल के बेटे ने की?

Posted at: Dec 8 , 2017 by Dilersamachar 9685

दिलेर समाचार, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी के एक फ्लैट में एक महिला और उसकी बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस 15 साल के बेटे की तलाश में जुटी हुई है जिसका तीन दिन से कोई अता पता नहीं लग रहा है. मोबाइल पर वह गैंगस्टर स्केप नाम की गेम खेलता रहता था. इस गेम में बताया जाता है कि मर्डर के कौन कौन से तरीके हैं और उन्हें अंजाम देकर कैसे भागा जाए. इस गेम की वजह से उसकी पढ़ाई प्रभावित होती बताई जा रही थी. पुलिस को शक है कि वह करीब 1 लाख रुपये लेकर भागा है. रात 11 बजे सीसीटीवी फुटेज में वह एक बैग लेकर बाहर निकलता दिखाई दे रहा है. रात साढ़े आठ बजे घर में घुसते हुए भी इसी कैमरे में देखा गया.
नोएडा पुलिस ने नाबिलग बच्चे की तलाश में पांच टीमों को लगा रखा है, इसके अलावा नोएडा की पुलिस सोशल मीडिया के जरिए भी बच्चे की तलाश में जुटी हुई है, एसएसपी नोएडा लव कुमार का कहना है

कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता ये है कि बच्चा सही सलामत मिल जाए. बता दें कि ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 के 11 एवेन्यू के फ्लैट नंबर 1446 में 35 वर्षीय अंजलि अग्रवाल और 12 वर्षीय कनिका का शव मिला था. गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी लव कुमार ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. ताला तोड़कर जब अंदर गए तो महिला और उसकी बेटी का शव मिला. वैसे अब पुलिस को शक है कि नाबालिग ने मां बहन को नशीला पदार्थ भी खिलाया है.

 खून से सने उसके कपड़े भी बाथरूम से बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक मां-बेटी की लाश के पास एक बैट पड़ा मिला जिस पर खून के निशान है और धारदार हथियार भी मिला है. नाबालिग बच्चा ही मुख्य संदिग्ध नजर आ रहा है, इसके पीछे पुलिस को कई वजहें नजर आ रही है, कत्ल के लिए जो हथियार इस्तेमाल किया गया वो घर के अंदर के - लकड़ी का बैट और कैंची हैं. घर में लूटपाट नहीं हुई है, घर में किसी बाहरी शख्स के आने के अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं. महिला के रिश्तेदार उसे बार-बार फोन लगा रहे थे लेकिन वह फोन नहीं उठ रहा था. फिर महिला के रिश्तेदार फ्लैट पर गए वहां बाहर से ताला लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया. पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़ा तो उन्हें महिला और उसकी बच्ची का शव मिला.

कल तक पुलिस के मुताबिक, उसे अब तक मोटिव नहीं समझ आया है, अगर बच्चे ने ही अपनी मां और बहन का कत्ल किया तो उसके पीछे क्या वजह हो सकती है, पूछताछ में बच्चे के पिता ने पुलिस को ये बताया कि उसकी छोटी बहन मणिकणिका ने अभी कुछ दिन पहले ही अपने भाई की शिकायत की थी कि वो मोबाइल पर बात बहुत करता है और गेम बहुत खेलता है, इसके बाद पिता ने अपने बेटे को ना सिर्फ खूब डांटा बल्कि उसके फोन के इस्तेमाल पर भी काफी हद तक रोक लगा दी थी, लेकिन क्या सिर्फ इतनी सी बात पर कोई अपनी बहन और मां का कत्ल कर सकता है.

जिस गेम की बात की जा रही है उसे लेकर पुलिस का कहना है ये गेम उतना खतरनाक नहीं है कि खेलने वाला किसी का कत्ल कर दे, इस गेम को खेलने वाले बच्चे स्कूल में टीचर के साथ छुप कर बदमाशी करते हैं, जैसे कभी उस पर कागज का गोला फेंक दिया तो कभी इंक. साथ ही पुलिस इस घटना का ब्लू ब्हेल गेम खेलने के एंगल से भी जांच कर रही है लेकिन अब तक ब्लू ब्हेल गेम के कोई सबूत नही मिले हैं. इन सारे सवालों के जवाब अब तक पुलिस को नहीं मिले हैं और पुलिस का कहना है कि जब तक वो बच्चा उन्हें नहीं मिल जाता तब तक इन सवालों के जवाब भी नहीं मिल पाएंगे.

ये भी पढ़े: 'पद्मावती' में अपने रोल को लेकर बोले शाहिद कपूर, 'आजकल के लोगों को...'

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED