दिलेर समाचार, गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार रात सड़क पर हॉलीवुड मूवी फ़ास्ट एंड फ्यूरियस जैसा नजारा देखने को मिला. पुलिस ने जब एक आई ट्वेंटी कार रोकने का प्रयास किया तो शख्स ने गाड़ी को बैक गियर में डाल कर दौड़ा दिया. करीब 2 किलोमीटर तक शख्स ने कार को बैक गियर में दौड़ाया. इस दौरान कई गाड़ियां टकराते-टकराते बची. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक पूरी घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड की है. जब पुलिस ने एक i20कार को रोकने का प्रयास किया तो वह गाड़ी बैक गियर में डालकर भागने लगा, वीडियो में दिख रहा है कि हूटर बजाती पुलिस की गाड़ी को कार सवार ने खूब छकाया. करीब 2 किलोमीटर तक पुलिस को परेशान करने के बाद कार सवार भाग निकला. हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि पुलिस उसको क्यों रोक रही थी.
i20 कार और पुलिस के बीच पकड़म पकड़ाई के इस खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही कार सवार को न पकड़ पाने पर पुलिस की खिंचाई भी हो रही है. हालांकि अधिकारियों की तरफ से बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि भी नहीं की गई है.
ये भी पढ़े: यूपी, एमपी, बिहार समेत 554 रेलवे स्टेाशनों का होगा कायाकल्पा
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar