Logo
May 1 2024 03:14 PM

1 फरवरी को संसद मार्च नहीं करेंगे किसान, लाल किले की घटना पर को लेकर मांगी माफी

Posted at: Jan 27 , 2021 by Dilersamachar 9496

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली : गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली (Kisan Tractor Rally) के दौरान मचे बवाल और हिंसा के बाद बुधवार को किसान नेताओं ने अपना रुख स्‍प्‍ष्‍ट किया. संयुक्‍त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि कल किसान गणतंत्र परेड में 2 लाख से ज्‍यादा ट्रैक्‍टर आए और दुनिया की नजरें इस पर रहीं. सरकार ने साजिश के तहत इसे तोड़ने की कोशिश की. सरकार ने पंजाब किसान मजदूर समिति को खुद परेड में आगे लाकर बैठाया. सरकार की इनसे मिलीभगत थी. हमारे लिए हर रूट पर बाधाएं खड़ी की गईं. खुद सरकार ने सबको लाल किला और आईटीओ पर इनको भेजा और यह सबके सामने है. दीप सिद्धू सरकार के खास हैं. 26 जनवरी को पुलिस चौकी पर सारे पुलिसवाले चौकी छोड़कर चले गए और उन्‍हें अपना काम करने दिया. राष्‍ट्रीय ध्‍वज हटाकर इन लोगों ने धार्मिक झंडा फहाराया. इससे हमारी भी और देश की भावनाएं हुईं. हम बिना किसी कसूर के देशवासियों को खेद प्रकट करते हैं, लेकिन मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा.

उन्‍होंने कहा कि हमने फैसला लिया है कि फसला 30 जनवरी को देशभर में आंदोलन की तरफ से जनसभाएं की जाएंगी और एक दिन का अनशन किया जाएगा. फ‍िलहाल हमने 1 फरवरी को संसद पर मार्च का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. यह अब कब होगा इसके बारे में अगली तारीख तय की जाएगी.

ये भी पढ़े: तेजी से बढ़ रही इकॉनमी को कैसे बर्बाद करें, इस सरकार से लें इसकी सीख- राहुल गांधी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED