Logo
April 29 2024 07:12 AM

पिता की मौत 1 दिन पहले हुई थी, फिर भी महिला पुलिस अफसर ने किया स्वटतंत्रता दिवस पर परेड को लीड

Posted at: Aug 17 , 2020 by Dilersamachar 9699

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. देश में शनिवार को स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day) काफी हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया. इस दौरान राज्‍यों में भी स्‍वतंत्रता दिवस पर परेड का आयोजन किया गया. तमिलनाडु में भी स्‍वतंत्रता दिवस पर परेड हुई. इस परेड का नेतृत्‍व महिला पुलिस इंस्‍पेक्‍टर ने किया. स्‍वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ही इन महिला इंस्‍पेक्‍टर के पिता की मौत हुई थी. उनके इस देशभक्ति के जज्‍बे को सभी ने सलाम किया.

इन महिला पुलिस इंस्‍पेक्‍टर का नाम एन माहेश्वरी है. वह तिरुनेलवेली जिले में सशस्त्र रिजर्व पुलिस निरीक्षक है. उन्होंने घर-परिवार को पीछे रखकर अपनी ड्यूटी पहले स्‍थान पर रखी और स्वतंत्रता दिवस पर पलामकोट्टई वीओसी मैदान में जिला कलेक्टर शिल्पा प्रभाकर सतीश और पुलिस अधीक्षक एन मणिवन्नन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

एन माहेश्वरी के 83 वर्षीय पिता नारायणस्वामी का 14 अगस्त को बीमारी के कारण निधन हो गया था. उन्‍हें अपने पिता के निधन की खबर 14 अगस्त को रात में पता चली थी. उनके पिता का अंतिम संस्कार डिंडीगुल जिले में हुआ था जो तिरुनेलवेली से 200 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है.

ये भी पढ़े: 11बाते जानिए जो महेन्द्र सिंह धोनी को सफलता बनाती है, किक्रेट की दुनिया मे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED