Logo
May 3 2024 06:05 PM

राम मंदिर निर्माण में नहीं लगेगा विदेशी पैसा, भारत के ही राम भक्त कर सकेंगे दान

Posted at: Jul 30 , 2020 by Dilersamachar 9513
दिलेर समाचार, अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा 5 अगस्त को भूमि पूजन के साथ ही राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण शुरू हो जाएगा. लेकिन विदेशी भक्त (Foreign Devotees) राम मंदिर के निर्माण में दानी नहीं दे सकेंगे. क्योंकि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janambhoomi Teerth Kshetra Trust) अभी विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) में दान स्वीकार नहीं करेगा. ट्रस्ट अभी केवल भारत में रहने वाले राम भक्तों से ही दान स्वरूप सहयोग लेगा. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक विदेशी मुद्रा लेने के लिए एक व्यवस्था है. उसके लिए पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है और ट्रस्ट अभी पंजीकरण नहीं कराएगा. राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद 5 अगस्त से मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसको लेकर देश के ही नहीं विदेशों से भी राम भक्त मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए दान देने के लिए लालायित हैं. विदेशों में रहने वाले राम भक्त मंदिर निर्माण में सहयोग देने के लिए लगातार ट्रस्ट से संपर्क भी कर रहे हैं. लेकिन ट्रस्ट ने विदेशी मुद्रा को लेने के लिए इनकार कर दिया है. अभी विदेशी मुद्रा में नहीं लिया जाएगा दान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक विदेशों से दिए जाने वाली दान अभी नहीं लिए जा सकेंगे क्योंकि विदेशी मुद्रा लेने के लिए भारतवर्ष में एक व्यवस्था है. हमें विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत पंजीकृत कराना होगा. उसके बाद ही विदेशी मुद्रा को लिया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि हम पहले भारत में रहने वाले राम भक्तों के शक्ति को बाहर निकालना चाहते हैं.

ये भी पढ़े: इन महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने में आता है मजा नहीं बहुत मजा...!

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED