Logo
April 26 2024 02:20 PM

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल हुए कोरोना संक्रमित

Posted at: Dec 17 , 2020 by Dilersamachar 10421

दिलेर समाचार, पेरिस. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद मैक्रों ने अपनी जांच कराई थी जिसमें उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. संक्रमित पाए जाने के बाद मैक्रों आईसोलेट हो गए हैं और पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कर उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है.

42 वर्षीय मैक्रों ने कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखने के बाद अपनी जांच कराई थी. जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें सात दिन के लिए आईसोलेट कर दिया गया है. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मैक्रों अभी भी कार्यभार संभाल रहे हैं और वह आईसोलेशन में रहते हुए काम करेंगे. फ्रांस में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के देखते हुए इसी हफ्ते से रात्रि कर्फ्यू की शुरुआत की गई है.

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक फ्रांस में इस जानलेवा महामारी की शुरुआत से अब तक 20 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक 59,400 इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़े: क्या शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं नेहा कक्कड़? बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटो

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED