Logo
April 28 2024 02:20 AM

म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ सड़कों पर लोग

Posted at: Feb 5 , 2021 by Dilersamachar 10183

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. म्यांमार में सैन्य तख्तापलट (Military Coup) का विरोध अब लोग सड़कों पर उतर कर करने लगे हैं. देश की आम जनता अब सेना के खिलाफ घरों से निकलकर बर्तन बजाकर विरोध दर्ज करा रही है. हालांकि सेना ने विरोध प्रदर्शन के डर से फेसबुक-वाट्सअप पर बैन लगा दिया है. सेना को भय है कि ऑन्ग सान सू की के आह्वान पर लोग बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं जिसे संभालने में मुश्किल होगी. देश का इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. खराब इंटरनेट सेवाओं की वजह से देश के सभी बैंकों ने फाइनेंशियल सर्विस रोक दी है.

इस बीच अमेरिका की तरफ से म्यांमार की सैन्य सरकार को चेताया गया है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन पास्की ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका स्थिति पर नजर बनाए हुए है और वह म्यांमार के लोगों के साथ है. उन्होंने कहा, 'हम म्यांमार की लोकतांत्रिक संस्थान और सरकार को अपना समर्थन और सहयोग दे रहे हैं. वहां की सेना से आग्रह करते हैं कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करने और कानून का राज चलने दे और हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करे.'

ये भी पढ़े: काला हिरण शिकार मामले में आज होगी सलमान खान की याचिका पर सुनवाई

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED