Logo
May 5 2024 05:56 PM

विश्वविद्यालय में थोड़ी देर में शुरू होगा गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम

Posted at: Dec 20 , 2020 by Dilersamachar 9671
दिलेर समाचार,कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2021) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिन के दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) कोलकाता में हैं. अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने मिदनापुर में एक रैली को संबोधित कर ये बता दिया कि इस बार ममता बनर्जी के लिए सत्ता की राह बेहद मुश्किल होने वाली है. बता दें कि इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जोर का झटका देते हुए शाह ने शुभेंदु अधिकारी को बीजेपी में शामिल करवाया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दूसरे दिन की शुरुआत सुबह 11 बजे विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन से करेंगे. अमित शाह शांति निकेतन के रवींद्र भवन में गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वह विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे और दोपहर 12 बजे यहां के बांग्लादेश भवन सभागार में संबोधन देंगे. बांग्लादेश भवन सभागार में कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह बीरभूम के लिए रवाना हो जाएंगे. दोपहर करीब 12.50 बजे बीरभूम के श्यामबती, पारुलदंगा में वह बाउल गायक परिवार के घर पर भोजन करेंगे. इसके बाद अमित शाह बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे. रोड शो में बीजेपी की ताकत दिखाने के बाद अमित शाह शाम 4.45 बजे मोहोर कुटीर रिसॉर्ट में प्रेस वार्ता करेंगे. इसके साथ ही अमित शाह के दो दिवसीय बंगाल दौरे का समापन होगा.

ये भी पढ़े: Covid-19 Updates: 24 घंटे में कोरोना के मिले 24337 नए मरीज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED