Logo
April 26 2024 09:28 AM

पाकिस्तान ने दी 'धमकी', सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की टिप्पणी के जवाब में कहा यह...

Posted at: Jan 14 , 2018 by Dilersamachar 9866

दिलेर समाचार, इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को कहा कि भारत को किसी तरह का दुस्साहस नहीं करना चाहिए और देश के परमाणु हथियारों का खास मकसद पूर्व से आने वाले किसी भी खतरे को नाकाम करना है. पाकिस्तानी सेना की यह टिप्पणी भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा हाल में की गई उस टिप्पणी के बाद आर्ई है जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना पाकिस्तान के ‘परमाणु हथियारों के झांसे’ का जवाब देने के लिए और सरकार के कहने पर किसी भी अभियान के लिए सीमा पार करने को तैयार है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारत को किसी तरह का दुस्साहस करने के खिलाफ आगाह किया.

उन्होंने सरकारी चैनल पीटीवी से कहा, ‘यह उनको चुनना है. अगर वे हमारा संकल्प देखना चाहते हैं तो कोशिशें कर खुद देख लें.’ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान के पास खासतौर पर पूर्व से आने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए विश्वसनीय परमाणु क्षमता है. प्रवक्ता ने कहा, ‘लेकिन हमें लगता है कि यह कोई विेकल्प नहीं है, बल्कि प्रतिरोधक क्षमता का हथियार है. उन्हें हमारी विश्वसनीय परमाणु हथियार प्रतिरोधक क्षमता रोक रही है क्योंकि दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच युद्ध की गुंजाइश नहीं है.’

 

ये भी पढ़े: ये अहम चार सवाल और चर्चा छोड़ गया पहले दिन का खेल.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED