Logo
April 28 2024 03:00 AM

दिल्ली में बढ़ी टेंशन, एलएनजेपी अस्पताल में 4 गुना तक बढ़ी कोरोना पॉजिटिव बच्चों की संख्या

Posted at: May 21 , 2021 by Dilersamachar 9841

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (Lok Nayak Jai Prakash Hospital) में पिछले साल की तुलना में इस बार 8 से 15 साल के बीच के कोविड प्रभावित बच्चों के चार गुना अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले दो महीनों में यहां 29 बच्चों को भर्ती कराया गया है और उनमें से तीन को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है, जबकि पिछले साल इस दौरान केवल सात से 8 बच्चों को ही भर्ती कराया गया था. अब इस बात पर मंथन किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित बच्चों की बढ़ती संख्या कुल मरीजों की बढ़ी संख्या के कारण है या आने वाली तीसरी लहर का असर बच्चों पर पड़ रहा है. हालांकि, फिलहाल आधिकारिक तौर कुछ भी नहीं कहा जा रहा है.

हालांकि, बाल चिकित्सा विंग को मजबूत करने के लिए अस्पताल ने हाल ही में पहले से मौजूद 15 में 6 बाल चिकित्सा वेंटिलेटर जोड़े हैं. बच्चों में कोविड के लक्षणों में दस्त, बुखार, वायरल निमोनिया और चिड़चिड़ापन शामिल हैं. कुछ को ऑक्सीजन में कमी का भी अनुभव होता है. पिछले साल के विपरीत विभिन्न जिलों से बच्चों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस साल अधिक से अधिक बच्चों का कोरोना वायरस टेस्‍ट किया जा रहा है. इनमें पॉजिटिव मामले भी सामने आ रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि लगातार कांट्रेक्ट ट्रेस किया जा रहा है और उन सभी बच्चों का परीक्षण किया जा रहा है, जिनकी पहचान संपर्क के रूप में की गई है. इनमें छह साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं.

ये भी पढ़े: Covid Update : 24 घंटे में 2.57 लाख कोरोना के नए केस, 4194 मरीजों की मौत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED