Logo
May 9 2024 12:23 AM

IPL 2021: अमित मिश्रा ने तोड़ा आईसीसी का नियम, अंपायर ने दी चेतावनी

Posted at: Apr 28 , 2021 by Dilersamachar 10161

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के बीच खेले गए आईपीएल (IPL 2021) के 22वें मैच में दिल्‍ली के गेंदबाज अमित मिश्रा (amit mishra) ने आईसीसी का नियम तोड़ दिया, जिसके बाद उन्‍हें अंपायर ने चेतावनी दी. आरसीबी की पारी के दौरान अमित गेंद पर लार लगाते हुए नजर आए. जिसके बाद गेंद को सैनिटाइज करना पड़ा. दरअसल कोरोना के कहर को देखते हुए आईसीसी ने गेंद पर लार के इस्‍तेमाल पर बैन लगा दिया है.

आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. जवाब में दिल्‍ली 170 रन ही बना सकी और एक रन से विराट कोहली की आरसीबी ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर नाबाद 75 रनों की पारी खेली.

आरसीबी की पारी का सातवां ओवर अमित मिश्रा ने किया. इस दौरान वो गलती से गेंद पर लार का इस्‍तेमाल करते हुए नजर आए. जिसके बाद अंपायर ने उन्‍हें गेंद फेंकने से रोका और गेंद को सैनिटाइज किया. गेंदबाज को चेतावनी भी दी गई. इस मैच में अमित मिश्रा ने 27 रन देकर एक विकेट लिया. उन्‍होंने ग्‍लेन मैक्‍सवेल को अपना शिकार बनाया.

आरसीबी 10 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी ने 2018 के बाद आईपीएल में दिल्ली को मात दी है. 2019 और 2020 में हुए चारों मैच में दिल्ली को जीत मिली थी. दिल्ली की टीम टेबल में 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. जीत के बाद आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने मैच से पहले आए रेत के तूफान का भी शुक्रिया अदा किया, क्‍योंकि तूफान ने कारण रात में ओस नहीं थी और सूखी गेंद से गेंदबाजी की, जिसका फर्क मैच पर पड़ा.

ये भी पढ़े: आज से शुरु होगा 18+वालों का कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन, ऐसे भरे फार्म

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED