Logo
June 4 2023 11:53 PM

J&K: अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा पाकिस्तान बारामूला फिर तोड़ा सीजफायर, 7 भारतीय पोस्ट पर कर रहा है फायरिंग

Posted at: May 24 , 2018 by Dilersamachar 9562

 दिलेर समाचार- सीमा पर पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तानी सेना ने फिर सीजफायर तोड़ा है. पाकिस्तानी सेना बारामूला में उरी के कमालकोट गांव करे पास ऑटोमैटिक हथियारों से लगातार फायरिंग कर रहा है. भारत के सात पोस्ट को फायरिंग में निशाना बनाया जा रहा है.

फायरिंग में पाकिस्तान गांव के लोगों को भी निशाना बना रहा है. भारतीय सेना इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रात से पाकिस्तान उरी और बारामूला में फायरिंग कर रहा है. कल उसने जम्मू से सटी सीमाओं पर भारी फायरिंग की थी

जम्मू में सांबा, अरनिया और आर एस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है और बम बरसा रहा है. आरएस पुरा सेक्टर में कल पाकिस्तान की फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई थी. पिछले चार दिनों में सिर्फ आरएसपुरा में एक जवान समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है और लोग आठ लोग घायल हुए हैं.

पाकिस्तान पिछले 10 दिन से बॉर्डर से सटे इलाकों में बम बरस रहा है. सोमवार की बमबारी के बाद अरनिया इलाका खाली हो चुका है. जम्मू में बॉर्डर से सटे 100गांव खाली कराए गए हैं. 76 हजार लोगों ने अपना घर छोड़ा है, जिनमें ढाई हजार राहत शिविर में कैंप में रह रहे हैं.

पिछले चार दिनों में 11 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़े: निपाह वायरस कहर.. हिमाचल के नाहन में सरकारी स्कूल में मिले करीब बीस चमगादड़ों के शव

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED