Logo
April 26 2024 08:14 AM

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को किया ढेर

Posted at: Jun 20 , 2018 by Dilersamachar 9816

दिलेर समाचार, श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह शुरू हुई थी और मंगलवार देर रात खत्म हुई.

पुलिस ने पुष्टि की है कि जेईएम के तीनों आतंकवादी त्राल के नाजनीपोरा गांव में छिपे हुए थे.पुलिस ने बताया, "इन मारे गए आतंकवादियों में पाकिस्तान का एक नागरिक और दो स्थानीय नागरिक हैं." उन्होंने बताया, "घायल हुए सुरक्षाकर्मियों में सीआरपीएफ का एक जवान और सेना के चार जवान शामिल हैं."

राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) के जवानों ने त्राल के नाजनीपोरा गांव में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद गांव को चारों ओर से घेर लिया.

जैसे ही सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेरा, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इस तरह शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए गए.

ये भी पढ़े: शिवराज सरकार से मंत्री अखिलेश्वरानंद की अपील, राज्य में हो 'गौ मंत्रालय' का गठन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED