Logo
April 27 2024 05:23 AM

स्कूल बस पर हमले की खबर सुनकर रातभर नहीं सो पाया : केजरीवाल

Posted at: Jan 25 , 2018 by Dilersamachar 9870

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। दिल्‍ली के छत्रसाल स्‍टेडियम में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरुग्राम के स्कूल में बस में सवार बच्चों पर हमले की खबर सुनकर रात भर मैं सो नहीं पाया, यह डूब मरने वाली बात है. आज अगर भगवान राम जिंदा होते तो ऐसे लोगों को रावण से बदतर सज़ा देते. आपको बता दें कि पद्मावत फिल्‍म का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने एक स्‍कूल बस पर हमला किया था और उस वक्‍त उस बस में बच्‍चे सवार थे. 
उन्‍होंने कहा कि मैं भी हिंदू हूं, भगवान राम का भक्त हूं और मैं पूछना चाहता हूं अगर भगवान राम ज़िंदा होते तो उन लोगों को क्या सज़ा देते? भगवान राम ने जो सजा रावण को दी उससे भी कठोर सज़ा उन लोगों को देते. 

सीएम केजरीवाल ने कहा, “मैं अपने सभी बच्चों से अपील करता हूं कि आपसे जब भी कोई पूछे कि बड़े होके क्या बोनोगे तो कहना- एक अच्छा इंसान, एक अच्छा नागरिक और अच्छा देशभक्त.” उन्‍होंने कहा कि इस देश को कुछ लोग धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ये बिलकुल भी सही नहीं है. आज गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मैं ये बात इसलिए उठा रहा हूं क्यूंकि मैं भारत माता से प्यार करता हूं और मैं अपने भारत की ऐसी दशा होते नहीं देख सकता.

ये भी पढ़े: बॉलीवुड फिल्मो में कुश्ती खेल का महत्व बड गया है – दंगल कोच कृपाशंकर बिश्नोई

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED