Logo
May 6 2024 05:48 AM

Kissan Andolan: चिल्ला बॉर्डर से हटे किसान, खुल गया यातायात

Posted at: Dec 13 , 2020 by Dilersamachar 9689

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers) के रुख में अचानक शनिवार देर शाम कुछ बदलाव नजर आया. किसानों ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर चिल्ला बॉर्डर का रास्ता खोल दिया. किसान कुछ दिनों से यहां पर प्रदर्शन कर रहे थे और रास्ते को जाम कर रखा था. जिसके चलते आवागमन ठप था. किसानों का कहना है कि कृषि मंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात के बाद उन्होंने ये कदम उठाया है. जानकारी के अनुसार किसानों की ओर से चिल्ला बॉर्डर खोले जाने के बाद वहां पर यातायात सुचारू हो गया है.

किसानों के अनुसार उनके नेताओं ने रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री से मुलाकात की जिसके बाद दोनों ने ही किसानों की मांगों को मानने का आश्वासन दिया. इस बैठक के बाद किसानों ने चिल्ला बॉर्डर को खोलने का निर्णय लिया और शनिवार देर शाम को बॉर्डर खोल दिया गया.

ये भी पढ़े: कल से 24 घंटे मिलेगी बैंक की ये सर्विस

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED