Logo
May 2 2024 09:50 AM

जानिए आतंक फैलाने के लिए कैसे पैसे जुटाता था इस्लामिक स्टेट पढ़िए ये रिपोर्ट

Posted at: Aug 21 , 2017 by Dilersamachar 9592

दिलेर समाचार, एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि आतंक की घटनाओं को अंजाम देने के लिए खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेटकिस तरह पैसे जुटा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिकआतंकी साजिशों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने की खातिर इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटेन में वेल्स की कंपनियों के एक नेटवर्क का इस्तेमाल किया। इन आतंकी साजिशों में स्पेन में हाल में हुए हमले भी शामिल हैं। 

बार्सिलोना में 17 अगस्त को सफेद रंग की एक वैन पर्यटकों से भरे लास रामब्लास एवेन्यू में घुस गई थी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के घंटे बाद स्पेन में समुद्र तट के निकट बने कैमब्रिल्स रिसॉर्ट में एक कार पैदल चल रहे लोगों पर चढ़ा दी गई जिसमें आम नागरिक और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। एक नागरिक की बाद में मौत हो गई। संडे टाइम्स को जो FBI दस्तावेज मिले उनसे खुलासा होता है कि स्पेन को जो निगरानी तकनीक भेजी गई है वह ब्रिटेन के रास्ते पहुंची। अन्य खरीदी वेल्स में कार्डिफ के रास्ते बताई जाती है।

अखबार को मिले अमेरिकी अदालत के दस्तावेज बताते हैं कि वेल्स की कंपनियों से जुड़े लोगों ने अपनी गैरकानूनी गतिविधियों को किसी तरह गोपनीय ढंग से अंजाम दिया। स्पेन के मेड्रिड में निगरानी उपकरण भेजने वाली ऐसी ही एक फर्म पीटर सोरेन नाम के फर्जी निदेशक की बताई गई है।

ये भी पढ़े: सावधान! ज्यादा सिगरेट आपको बना सकती है नपुंसक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED