Logo
May 5 2024 12:42 AM

लेटर बम मामला: सीएम उद्धव का मौन सबसे चिंताजनक- देवेंद्र फडणवीस

Posted at: Mar 24 , 2021 by Dilersamachar 10365

दिलेर समाचार, मुंबई. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के ऊपर लगे भ्रष्‍टाचार के आरोपों के बाद उत्‍पन्‍न हुए सियासी घमासान के बीच बीजेपी नेताओं के प्रत‍िनिधिमंडल ने बुधवार को राज्‍यपाल से मुलाकात की है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'महाराष्ट्र में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, चाहे पैसे की उगाही की घटना हो या ट्रांसफर का रैकेट हो, ये दुखदाई है. लेकिन सबसे आश्चर्य की कोई बात है तो वह सीएम (उद्धव ठाकरे) का मौन है. इतनी घटनाएं होने के बाद भी सीएम मौन हैं, जबकि (शरद) पवार साहब ने मंत्रियों को बचाने का काम किया.'

फडणवीस ने इसके साथ ही कहा, 'मूल घटना को आड़ में लेकर हफ्तावसूली और ट्रांसफर के रैकेट को छुपा नहीं सकते. जिन्होंने रैकेट किया उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.' वहीं सत्ताधारी गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'महावसूली सरकार में कांग्रेस का क्या अस्तित्व है समझ नहीं आता... शायद हफ्ता वसूली में बड़ी रकम उनको मिल रही है इसलिए मौन हैं. हम पूछना चाहते हैं कि क्या सरकार में जितना आपका हिस्सा है उतना ही उगाही में है.'

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर भी देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कोरोना की तरफ सरकार का ध्यान ही नहीं है. महाराष्ट्र में ही कोरोना इतना क्यों बढ़ रहा है... सरकार इसपर क्या कर रही है. राज्यपाल से हमने मांग की है कि सीएम बोलते नहीं हैं तो सीएम से रिपोर्ट मांगी जाए... कि हफ्ता वसूली और कोरोना पर क्या किया है.'

इस बीच खबर है कि बुधवार को राज्‍य मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है. मुंबई के मालाबार हिल्‍स के सहयाद्री गेस्‍ट हाउस में होने वाली इस बैठक में मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत अन्‍य मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.  कहा जा रहा है कि महाराष्‍ट्र कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इसमें अनिल देशमुख पर लगे आरोपों और विपक्ष की ओर से मांगे जा रहे उनके इस्‍तीफे जैसे मुद्दों पर भी चर्चा संभव है. बता दें कि गृह मंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह की ओर से भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए गए हैं. इसके बाद राज्‍य की राजनीति में घमासान मचा है. विपक्ष देशमुख का इस्‍तीफा मांग रहा है.

वहीं बुधवार को महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्‍व में बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी से मुलाकात की है. कहा जा रहा है कि बीजेपी नेता परमबीर सिंह की ओर से देशमुख पर लगाए गए आरोपों की निष्‍पक्ष जांच की मांग राज्‍यपाल से की है.

इसके अलावा बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट में अनिल देशमुख को लेकर एक अहम सुनवाई होनी है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट परमबीर सिंह की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें उन्‍होंने देशमुख के खिलाफ निष्पक्ष व स्वतंत्र सीबीआई जांच की मांग की है.

परमबीर सिंह की याचिका सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति आर एस रेड्डी की पीठ के सामने आएगी. उन्होंने याचिका के जरिए कोर्ट से मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से उनके तबादले को मनमाना और गैरकानूनी होने का आरोप लगाते हुए इस आदेश को रद्द करने का भी अनुरोध किया है.

 

ये भी पढ़े: रेड बुल स्‍पॉटलाइट के फाइनलिस्‍ट्स छह भागों की नई सीरीज में टाइटल के लिए करेंगे मुकाबला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED