Logo
May 1 2024 01:02 PM

लोकसभा चुनाव 2019 : देश के विकास के मुद्दों के साथ ये खास रहेगा भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ में

Posted at: Apr 8 , 2019 by Dilersamachar 9598

दिलेर समाचार, नई दिल्लीः बीजेपी 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित शीर्ष बीजेपी नेता घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर मौजूद रहेंगे. पार्टी ने इसे ‘‘संकल्प पत्र’’ नाम दिया है. गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने के कांग्रेस के वादे के मद्देनजर बीजेपी द्वारा समाज के विभिन्न तबकों को आकर्षित करने के लिए अनेक वादे किए जाने की संभावना है.

कहा जा रहा है कि बीजेपी के आज जारी होने वाले घोषणापत्र में न सिर्फ आने वाले 5 साल में किये जाने वाले काम का संकल्प लिया जायेगा, बल्कि पिछले 5 साल के कामकाज का पूरा लेखा जोखा भी होगा. यह घोषणापत्र गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तैयार हुआ है. 

ये भी पढ़े: शरद पवार ने बातों-बातों में पीएम मोदी को लेकर कह दी ये बात

1. विकास- विजन होगा विकसित भारत 
2. राष्ट्रवाद- सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक गगनयान और मिशन शक्ति का जिक्र
3. रोजगार- मुद्रा बैंक, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया के जरिये रोजगार सृजन
4. सुरक्षा- मजबूत भारत/Pakistan और चीन नीति/कश्मीर में हालात बेहतर/अलगाववादियों पर लगाम,उनकी सुविधाएं ख़त्म करना और प्रतिबंध लगाना
5. किसान की आय दोगुना करने की दिशा में किये गए प्रयास, 6000 रुपये खाते में/PM किसान योजना/PM सिंचाई योजना आदि योजनाएं
6. युवा भारत- युवाओं के लिये किया गया प्रयास
7. राम मंदिर- भव्य राम मंदिर बने ये हमारा लक्ष्य
8. धारा 370 और 35 A का भी जिक्र
9. गरीबों को सक्षम बनाने की कोशिश के लिए योजनाएं
10. महिलाओं की सुरक्षा, उनके स्वाभिमान और लैंगिक समानता हो
11. ईमानदार सरकार के रूप में खुद को सामने रखना, भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं (माल्या/नीरव/वाड्रा/क्रिश्चियन मिशेल का हो सकता है जिक्र)
12. मध्यम वर्ग- इनकम टैक्स में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ

बीजेपी के 2019 के चुनाव का थीम रहेगा
1. काम करने वाली सरकार
2. एक ईमानदार सरकार
3. बड़े फैसले लेने वाली सरकार

ये भी पढ़े: पाक को इस्लामिक देशों के बीच अलग-थलग करने में भारत को मिली सफलता

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED