Logo
April 28 2024 10:40 AM

अब चंद मिनटों में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे नोएडा-ग्रेटर नोएडा निवासी

Posted at: Dec 28 , 2023 by Dilersamachar 9566

दिलेर समाचार, नेशनल मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने बुधवार को अपनी 38वीं बोर्ड बैठक में प्रस्तावित सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन मेट्रो सेक्शन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी. NMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने कहा कि अब DPR को अंतिम मंजूरी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि यह परियोजना दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के माध्यम से दिल्ली हवाई अड्डे (टर्मिनल -1) को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.

बोर्ड बैठक की अध्यक्षता ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (यूटी) जयदीप और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने की. डॉ लोकेश एम ने कहा कि परियोजना की लागत रु. 2,254.35 करोड़ और इसकी अनुमानित लंबाई 11.56 किलोमीटर है. इसमें कुल आठ स्टेशन होंगे, जिनके नाम हैं बॉटनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज.

यह दिल्ली और नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने वाले लोगों को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.  अनुमान है कि प्रतिदिन लगभग 80,000 यात्री इस सुविधा का उपयोग करेंगे.

एनएमआरसी एमडी ने कहा, सेक्टर-44, 45, 97, 99, 100, 104, 105, 108 और 93 के निवासियों को इससे फायदा होगा. उन्होंने आगे कहा कि यह लाइन इंटर-सिटी और इंट्रा-सिटी बस स्टेशनों के साथ-साथ नई दिल्ली और आनंद विहार जैसे भारतीय रेलवे स्टेशनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.”

ये भी पढ़े: जमीन घोटाला केस में ED की चार्जशीट में पहली बार प्रियंका गांधी का नाम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED