Logo
May 3 2024 09:15 AM

राहुल के निशाने पर फिर PM मोदी,कहा प्रधानमंत्री के सिवाए सबको सेना पर भरोसा

Posted at: Aug 16 , 2020 by Dilersamachar 9742

नई दिल्‍ली. चीन (China) से भारत की तनातनी को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर तंज कसा है. उन्‍होंने रविवार को ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है, 'सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास है. सिवाय प्रधानमंत्री के, जिनकी कायरता ने ही चीन को हमारी जमीन लेने दी. जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी.'

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भी चीन मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, 'भारत सरकार लद्दाख़ में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है. जमीनी हकीकत संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है. प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी क़ीमत चुकानी होगी.'

बता दें कि राहुल गांधी लगातार बड़े मुद्दों पर सरकार को समय-समय पर घेरते हैं. हाल ही में उन्‍होंने देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए कोरोना का ग्राफ दिखाया था. इस ट्वीट में राहुल ने कोरोना कर्व को भयावह बताते हुए लिखा है कि ये सपाट नहीं बल्कि डराने वाला है. राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है, "अगर ये पीएम की संभली हुई स्थिति है तो बिगड़ी हुई स्थिति किसे कहेंगे."

उससे पहले राहुल गांधी केंद्र सरकार की ओर से लाए गए पर्यावरण प्रभाव आकलन मसौदे को लेकर सरकार को इस मुद्दे पर घेरा था. राहुल गांधी ने ट्विटर पर मां सोनिया गांधी का एक लेख शेयर करते हुए कहा केंद्र सरकार को पर्यावरण प्रभाव आकलन मसौदा वापस लेना चाहिए.

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'प्रकृति हमें तभी बचाएगी जब वो खुद सुरक्षित होगी. भारत सरकार को देश के पर्यावरण नियमों के साथ छेड़छाड़ करनी बंद करनी चाहिए. सबसे पहला जरूरी कदम है ईआईए मसौदे को वापस लेना.'

ये भी पढ़े: PM मोदी ने ख़ास सन्देश के साथ दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED