Logo
May 7 2024 07:58 AM

उड़ीसा बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट घोषित, नवरंगपुर से पास हुए सबसे कम छात्र

Posted at: Jun 9 , 2018 by Dilersamachar 9696

दिलेर समाचार,  नई दिल्ली: ओडिशा (उड़ीसा) के 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिज़ल्ट CHSE (Council of Higher Secondary Education) घोषित हो चुके हैं. कॉउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी ऐजुकेशन (CHSE) ने रिज़ल्ट सुबह 10.30 पर जारी किए. यह रिज़ल्ट उड़ीसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर उपलब्ध हैं. पिछले साल बोर्ड ने आर्ट्स और कॉमर्स के रिज़ल्ट 31 मई को घोषित किए थे. यह काउंसिल साइंट स्ट्रीम के रिज़ल्ट पहले ही घोषित कर चुका है. इसमें 76.98 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. 

इस साल करीब 2.84 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थीं. यह परीक्षा 1106 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. नतीजे शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा की मौजूदगी में जारी किए जाएंगे. 10.30 बजे के बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

LIVE UPDATE:


11.07: कॉमर्स में नयाघर जिसे से पास हुए सबसे ज्यादा छात्र (95.59%). देवगढ़ जिले से पास हुए सबसे कम छात्र (45.07).

11. 05: 
माइग्रेशन सर्टिफिकेट 19 जून, 2018 से होगा उपलब्ध. रेवोल्यूशन एप्लिकेशन 25 जून,2018 करनी होगी सब्मिट.

10.54 am: वोकेशनल कोर्स में 52.61% बच्चे हुए पास. 

10.53 am: पुरी में आर्ट्स स्ट्रीम के बच्चों के आए सबसे ज्यादा प्रतिशत (79.87%). नबरंगपुर से पास हुए सबसे कम बच्चे सिर्फ 47.58. 


 

ये भी पढ़े: 6 हफ्ते में PM मोदी का दूसरा चीन दौरा, SCO सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, 10 बड़ी बातें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED