Logo
April 26 2024 07:46 AM

पंचायत चुनाव: अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा ने 850 से ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट

Posted at: May 6 , 2018 by Dilersamachar 9545

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव में 850 से अधिक मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. पार्टी इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के साथ इस समुदाय के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटी है. गौरतलब है कि राज्य में आगामी ग्रामीण क्षेत्रों में 14 मई को चुनाव होने हैं. खास बात यह है कि पिछले चुनाव यानी वर्ष 2013 में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की सूची में अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले उम्मीदवारों की संख्या 100 से भी कम थी. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंच की भाजपा की कोशिश को खास महत्व नहीं दे रही. तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि उक्त समुदाय का ममता बनर्जी पर भरोसा बरकरार है.


तृणमूल नेता पार्थ चटर्जी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हम पर पूरा भरोसा है. भाजपा अल्पसंख्यकों का नामांकन कर रही है और राज्य में दंगों को हवा दे रही है. वहीं भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने 2016 के विधानसभा चुनाव का उदाहरण दिया जब पार्टी की 294 उम्मीदवारों की सूची में महज छह उम्मीदवार ही मुस्लिम थे. उन्होंने कहा कि पार्टी कहा कि जाहिर तौर पर पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में हमें अल्पसंख्यक समुदाय तक संपर्क कायम करना होगा क्योंकि यहां लगभग 30 फीसदी आबादी मुस्लिम है. मुस्लिम समुदाय भी अब समझ चुका है कि भाजपा उनकी दुश्मन नहीं है जैसा तृणमूल और अन्य दलों द्वारा दिखाया जाता है. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रहती तो पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्र के चुनाव में 2,000 से अधिक संख्या में अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारे होते. उन्होंने कहा कि हमने टिकट धर्म या जाति के आधार पर नहीं बल्कि जीतने की क्षमता के आधार पर दिए हैं.
 



पार्टी के सूत्रों के मुताबिक पिछले वर्ष भाजपा का दामन थामने वाले तृणमूल के पूर्व नेता मुकुल रॉय ने उम्मीदवारों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. और यह भी सुनिश्चित किया है कि चुनाव में सर्वाधिक संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार भाजपा की ओर से ही उतारे जाएं.

ये भी पढ़े: भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहती है पाकिस्तानी सेना

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED