Logo
April 26 2024 09:33 AM

पटना पुलिस लाइन बवाल मामले में हुए 175 आरक्षी बर्खास्त

Posted at: Nov 5 , 2018 by Dilersamachar 12051

दिलेर समाचार, पटना। न्यू पटना पुलिस लाइन में शुक्रवार को डेंगू से महिला आरक्षी सविता पाठक की मौत के बाद कार्यालयों में घुसकर अधिकारियों को पीटने, तोड़फोड़ और जमकर उपद्रव की घटना में जांच के बाद आरोपित 175 पुलिसकर्मियों को रविवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

इनमें 167 नवनियुक्त आरक्षी और आठ सिपाही शामिल हैं। 23 पुलिसकर्मियों को लापरवाही पर निलंबित भी किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान लेने पर यह जांच की गई।

रविवार को पटना रेंज के आइजी नैय्यर हसनैन खान ने प्रारंभिक जांच के आधार कार्रवाई रिपोर्ट डीजीपी केएस द्विवेद्वी को सौंपी। आइजी की रिपोर्ट में बवाल के पीछे दो मॉनिटरिग अफसरों की लापरवाही का जिक्र है।

इनमें पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी डीएसपी मसलेहउद्दीन और एक इंस्पेक्टर उदय कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए सरकार से अनुशंसा की गई है।

आइजी ने बताया कि अभी प्रारंभिक रिपोर्ट दी गई है। अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्त नवनियुक्त आरक्षियों में 78 महिलाएं और 89 पुरुष हैं। जबकि 23 निलंबित पुलिसकर्मियों में दारोगा, हवलदार और सिपाही संवर्ग के पुलिसकर्मी शामिल हैं।

ये भी पढ़े: चीन सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मना सकते हैं पीएम मोदी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED